विनोद दुआ का जन की बात का नया एपीसोड आ गया है. इस एपीसोड में कुछ खास बातें हैं. ये आम एपीसोड नहीं है. इस एपीसोड में रामजस कॉलेज के तनाव की बात है.
इसके साथ ही देश के जाने माने पत्रकारों के साथ विनोद दुआ ने नोटबंदी के आर्थिक असर की भी बात की है. उन्होने बताया है कि नोटबंदी पर अलग अलग आंकड़े क्या कहते हैं.
उन्होंने इमरजेंसी को याद दिलाया और बताया कि एबीवीपी और संजय गांधी के गुंडों में क्या समानता है. बेहतरीन और सुनने वाला एपीसोड आप इस लिंक में देख सकते
2017-03-03