नई दिल्ली: अंध राष्ट्रवाद दुनिया भर में अल्प संख्यकों और कमज़ोर तबकों के लिए अमानवीय प्रताड़ना और उत्पीड़न का विषय है. हाल ही में अमेरिका की एक वकील वल्लरी कौर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया है.
4 मिनट का ये वीडियो सबको हिला देने के लिए काफी है. वीडियो में अमेरिका में बीसवीं शताब्दी की शुरुआत से अबतक हो रहे अत्याचारों की पूरी कहानी है.
वल्लरी का ये वीडियो भारत के हालात पर पूरी तरह मुफीद बैठता है. हमारा देश आज उन्हीं हालात से जूझ रहा है जिनसे अमेरिका जूझ रहा है. इस वीडियो में सबके लिए संदेश है. अगर देखा है तो ठीक है नहीं देखा तो सबको देखना चाहिए.
-संपादक
#Intense Speech By Valarie Kaur (Filmaker & Lawyer) In US Showing Something Churning In The Society .#Against Racism …#Against Communities Of Color …#All Are In One & One Is On All …#Vasudhaive Kutumbkam …#Share Who Supports Love & Oneness ..
Posted by Nitin RaJe Sharma on Tuesday, February 28, 2017