नई दिल्ली: आपने महसूस किया होगा वही कोल्ड ड्रिंक या पानी की बोतल मॉल में किसी और दाम पर मिलती है और स्टोर में किसी और दाम पर. एयरपोर्ट पर इसका दाम कुछ और होता है. जब आप एमआरपी चेक करते हैं तो वो भी बढ़ी हुई ही छपी होती है. इस चलन को इनफ्लेटेड या स्पेशल एमआरपी कहते हैं. अब सरकार ने इस पर कदम उठाया है. केन्द्र सरकार ने बोतलबंद पानी की कीमत अलग अलग जगहों पर भिन्न होने के बारे में सम्बद्ध कंपनियों से जवाब मांगा है और कहा है कि इन बोतलों की कीमत हवाई अड्डे, होटलों व मॉल में समान ही होनी चाहिए.
खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान ने ट्वीट किया है कि उनके मंत्रालय के अधीन उपभोक्ता मंचों को इस बारे में शिकायतें मिल रही हैं. ये शिकायतें अलग अलग जगहों पर बोतलबंद पानी की कीमत (एमआरपी) अलग होने की संबंध में है.
मंत्री के अनुसार यह नोटिस में आया है कि कंपनियों ने होटल व हवाई अड्डे जैसे अलग अलग स्थानों के लिए एक ही बोतल का मूल्य अलग अलग प्रकाशित किया है.
उन्होंने ट्विटर पर लिखा है,‘ मिनरल वाटर की बोतलें हवाई अड्डे, होटल व मॉल में समान दर पर ही उपलब्ध होंगी.’
2017-03-06