नई दिल्ली : जल्दी कीजिए . अगर आपने देरी नहीं की तो 1000 रुपये से भी कम में पा सकते हैं फ्लाइट टिकट वो भी आल इनक्लूसिव यानी कोई टैक्स के बगैर. विस्तारा एयरलाइंस ने शुक्रवार को ‘होली सेल’ का ऐलान किया है. इसमें फ्लाइट टिकटों की कीमत सभी टैक्स मिला कर 999 रुपए से शुरू होगी.
होली सेल में फ्लाइट बुकिंग 10 मार्च से 15 मार्च की रात तक चलेगी.
हालांकि, इस ऑफर को पाने के लिए 21 दिन पहले ही बुकिंग करानी होगी. विस्तारा एयरलाइंस ट्वीट कर नए ऑफर की जानकारी दी और इसकी रेट लिस्ट शेयर की है.
एयरलाइन ने कहा है कि घूमने के शौकीन इस मौके का फायदा उठा कर देश के फेवरेट हॉलीडे डेस्टिनेशंस का लुत्फ सस्ते में ले सकते हैं.
विस्तारा ने बताया कि इस ऑफर में सीट लिमिटेड है. उन्हें ‘पहले आओ पहले पाओ की’ पॉलिसी के तहत बांटा जाएगा.