नई दिल्ली: आने वाले लोकसभा चुनाव में दिल्ली में इवीएम का इस्तेमाल बंद हो सकता है. माना जा रहा है कि दिल्ली नगर निगम चुनाव में पेपर वैलेट से चनाव कराया जाएगा.
सूत्रों के मुताबिक यूपी के रिजल्ट के बाद आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दोनों ही ईवीएम के इस्तेमाल को बंद करने के पक्ष में हैं. दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन पहले ही इसके पक्ष में बयान दे चुके हैं.
दिल्ली में स्थानीय निकाय चुनाव की जिम्मेदारी दिल्ली सरकार की है और इसके लिए केन्द्रीय चुनाव आयोग की कोई भूमिका नहीं होती.
माना जा रहा है कि अजय माकन की इस मांग को केजरीवाल आसानी से मान जाएंगे. इससे दोनों पार्टियों को फायदा होगा. एक तो दोनों पार्टियां इससे ये संदेश देने में कामयाब हो जाएंगी कि यूपी के चुनाव में धांधली हुई दूसरा अगर ईवीएम के ज़रिए धांधली हो भी सकती है तो उसे रोका जा सकेगा.