चंड़ीगढ़: पंजाब के पठानकोट एयरबेस की पर एक और आतंकी हमले की आशंका के मद्दे नज़र सुरक्षा बढ़ा दी गई है. हेलिकॉप्टर से चारों तरफ नजर रखी जा रही है. पुलिस भी की तैनाती की गई है. एयरबेस को हाई अलर्ट पर रखा गया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) नीलांबरी जगदाले के मुताबिक यहां कुछ संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली है, जिसके बाद हमने पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन को लेकर हाई अलर्ट जारी किया.
जगदाले ने कहा कि इलाके की रेकी के लिए पुलिस और सेना की अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं. सुरक्षा बंदोबस्त सख्त करने के लिए मैंने खुद वायुसेना अड्डे के अधिकारियों से बात की है.
पिछले साल हुआ था हमला
पिछले साल जनवरी को पठानकोट वायु सेना स्टेशन पर भारी मात्रा में असलहा बारूद से लैस आतंकवादियों ने आक्रमण कर दिया था. संभवत: जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों से मुठभेड़ में 2 जवान शहीद हो गए, जबकि 3 अन्य घायल सिपाहियों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. इस हमले में सभी आतंकवादी भी मारे गए थे.
2017-03-14