नई दिल्ली: ईवीएम के खिलाफ चल रहे जबरदस्त अभियान में अब केजरीवाल भी साथ हो गए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि ईवीएम में गड़बड़ी की जा रही है. उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में भी ईवीएम में गड़बड़ी की गई थी. पंजाब में भी हुई है. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि बिहार और दिल्ली में बीजेपी जीते के प्रति आश्वस्त थी इसलिए उसने गड़बड़ी नहीं की होगी.
अरविंद केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही मुख्य बातें –
- हमारे वालंटियर्स के वोट भी गायब हो गए
- 20-25 फीसदी के करीब हमारे वोट अकाली में जुड़े
- नतीजे बदलने की मांग नहीं
- भविष्य के लिए जांच होनी चाहिए
- पंजाब में VVPAT से हो वोटिंग मशीन का ऑडिट
- दिल्ली में पेपर वेलेट से चुनाव की कोशिश
- एलजी को करना है आखिरी फैसला
- ईवीएम में कुछ गड़बड़ ज़रूर है
- अकाली दल को 31% वोट कहां से आए
- ईवीएम की टैंपरिंग की आशंका
- केजरीवाल ने पंजाब के नतीजों पर उठाए सवाल
- ‘सब कह रहे थे कि AAP बहुत अच्छा करेगी’
- ‘AAP मालवा में आगे सब कह रहे थे’
- ‘बावजूद मालवा में सारी सीटें कांग्रेस को मिली’
- ये चीज़ें समझ से परे है:अरविंद केजरीवाल
- पंजाब के चुनाव नतीजों पर उठाए सवाल
- नतीजों का बूथ के हिसाब से परीक्षण किया
- कहीं EVM के ज़रिए AAP का वोट ट्रांस्फर तो नहीं?
- EVM के ज़रिए वोट बीजेपी-अकाली को?’
- ‘अगर EVM से गड़बड़ तो चुनाव का मतलब नहीं’
- ‘हम कैसे मानें EVM में गड़बड़ी नहीं हो सकती?’
- ‘कई देशों ने EVM को बैन कर दिया है’
- ‘EVM पर सवाल उठे तो जवाब ढूंढना चाहिए’
- पंजाब में आप का 20-25 प्रतिशत वोट अकाली बीजेपी को दिया गया.
- संविधान के हिसाब से दोबारा चुनाव संभव नहीं
- इसलिए भविष्य के लिए जांच ज़रूरी