नई दिल्ली: देश में सोने के भाव लगातार गिर रहे हैं. चुनाव नतीजों के दूसरे दिन भी सोने के भाव में 250 रुपये प्रति तोला की गिरावट देखी गई जबकि चांदी के भाव 500 रुपये किलो लुढ़के. सोने के दाम बुधवार को 250 रुपये गिरकर 28,650 रुपये प्रति दस ग्राम जबकि चांदी 500 रुपये फिसलकर 40,000 के आंकड़े के नीचे 39,970 रुपये किलोग्राम पर आ गई.
सोने और चांदी के दाम में यह गिरावट निवेशकों के शेयर बाजार में बड़े भरोसे के कारण है. पिछले दो दिन में शेयर बाजार में लगातार तेजी देखने को मिल रही है जबकि आज सैंसेक्स में मामूली गिरावट देखने को मिली है और सैंसेक्स 44.52 अंक गिरावट के साथ 29,398.11 पर पहुंच गया. इस दौरान डॉलर के मुकाबले रुपये में भी तेजी देखी गई है.
मोदी ने उड़ाया सोने का रंग सोना 2 दिन में 400 रुपये गिरा चांदी 2 दिन में 680 रुपये गिरी सैंसेक्स 2 दिन में 451.48 अंक गिरा निफ्टी 2 दिन में 150.3 अंक चढ़ा डॉलर के मुकाबले रुपया 85 पैसे चढा