लूट और डकैती में ‘आप’ का नेता गिरफ्तार, 4 और लोग भी पकड़े

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने 12 मार्च को आम आदमी पार्टी की जाफराबाद युवा इकाई के अध्यक्ष नजीब और उसके दोस्तों को गिरफ्तार किया है आरोप है कि इन्होंने बंदूक की नोक पर दिल्ली के मौजपुर इलाके में एक शख्स से 25 लाख रुपये लूट लिए. लूटपाट के दौरान बदमाशों ने फायरिंग भी की थी. गोलीबारी में एक शख्स घायल हो गया था. मौके से भागते वक्त राहगीरों ने फुरकान नामक एक बदमाश को दबोच लिया था.

पुलिस जांच में पता चला कि वांटेड बदमाश फुरकान ही गैंग का लीडर है. फुरकान इससे पहले भी लूट की दो वारदातों को अंजाम दे चुका है. पुलिस ने फुरकान की जानकारी के आधार पर जॉनी, फैसल, नावेद और उसके भाई नजीब को गिरफ्तार कर लिया. नजीब जो आप की युवा इकाई का अध्यक्ष है, उसके पास से पुलिस ने 16 लाख 6 हजार रुपये बरामद कर लिए.

पुलिस ने नजीब के पास से एक पिस्टल और एक बाइक भी बरामद की है. बरामद बाइक चोरी की है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने 20 से ज्यादा लूटपाट और स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. वहीं लूटपाट की घटनाओं में आप नेता के शामिल होने से पुलिस भी सकते में है.