नई दिल्ली: क्या कोई शख्स रातों रात अमीरी में अंबानी को पीछे छोड़ सकता है. क्या अंबानी से ज्यादा दौलत कमाना इतना आसान है. आप मानें या न मानें लेकिन ऐसा चमत्कार हो चुका है वो भी कहीं और नहीं भारत में. मुंबई में अलग तरह के रिटेल स्टोर खोलने वाले एक शख्स ने रातोरात दलाल स्ट्रीट पर खलबली मचा दी है. डी-मार्ट स्टोर चलाने वाली एवेन्यू सुपरमार्केट्स की कीमत का आंकलन 6 बिलियन डॉलर (करीब 40,000 करो़ड़) रुपये किया गया है.
इसके मुख्य प्रमोटर राधाकिशन दमाणी रातोंरात ही अनिल अंबानी, अजय अग्रवाल, राहुल बजाजा और अनिल अग्रवाल जैसे धनकुबेरों से ज्यादा मालदार हो गए हैं. सफेद कपड़े पहनने वाले दमाणी को लोग ‘मिस्टर व्हाइट एंड व्हाइट’ के नाम से भी जाना जाता है.
61 वर्षीय दमाणी इस की इस कंपनी में 82 फीसदी की हिस्सेदारी है. यह संपत्ति करीब 5 बिलियन डॉलर (33,125 करोड़ रुपये) की है. इसके अलावा दमाणी के पास वीएसटी इंडस्ट्रीज, ब्लू डार्ट, सुंदरम फास्टनर्स, टीवी18, 3एम इंडिया जैसी कंपनियों में 400 मिलियन डॉलर (करीब 2,650 करोड़) की हिस्सेदारी है. इस तरह दमाणी कुल 5.4 बिलियन डॉलर (35,775 करोड़ रुपये) के मालिक हैं, जो उन्होंने दुनिया में भर सबसे मालदार 15 भारतीयों की सूची में शामिल करता है.
दमाणी ने अपनी शेयर की कीमत 299 रुपये की रखी, मगर लिस्ट होने के बाद कंपनी का शेयर 114% के उछाल के साथ 641 रुपये का बिका. डी-मार्ट के कीमत फ्युचर रिटेल, ट्रेंट, वी-मार्ट रिटेल, शॉपर्स स्टॉप की कुल कीमत से ज्यादा है. इन कपंनियों का 24,000 करोड़ रुपये का बाजार पूंजीकरण है. डी-मार्ट ने छोटे शहरों और उप-शहरों में ही अपना ध्यान दिया है.