नोएडा: सोशल मीडिया पर एक निजी हिंदी न्यूज चैनल की एंकर से गाली गलौच करने और रेप की धमकी देने के आरोप में एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी ने योगी-योगी नहीं कहने पर एंकर को रेप करने की धमकी दे डाली.
आरोपी संजीव उपाध्याय ने एंकर के फेसबुक पर यूपी चुनाव से जुड़ा कमेंट करते हुए लिखा, ‘यूपी में रहना होगा तो योगी योगी कहना होगा. जय योगी, जय युवा वाहिनी.’ इसके जवाब ने महिला ने कहा था कि वह यूपी में ही रहती हैं और जैसा वो चाह रहा है वैसा न कहने पर क्या होगा? आरोपी ने इसके जवाब में गाली गलौच पर उतर आया और रेप करने की धमकी दे डाली.
एंकर ने अपने फेसबुक वॉल पर आए इस कमेंट का स्क्रीनशॉट ले लिया और नोएडा के सेक्टर 49 के थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराने की सूचना दी. एंकर ने लिखा, ‘आरोपी के कमेंट का जवाब देने की बजाय मैंने कानूनी रास्ते का इस्तेमाल करना ज्यादा बेहतर लगा. बेहतर हो कि ऐसे कथित राष्ट्रवादी दूसरे की मां-बहनों की गाली देना बंद करें. अब तुमसे कोर्ट में निपटूंगी.’
सेक्टर 49 पुलिस स्टेशन के एसएचओ बिजेन्द्र सिंह भड़ाना ने कहा, ‘हमने इस मामले में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. अभी तक आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है. हमने फेसबुक को इस मामले में मेल लिखकर आरोपी का अड्रेस और मोबाइल नंबर शेयर करने को कहा है.’
उन्होंने कहा, ‘आईटी ऐक्ट और आईपीसी की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. आईपी अड्रेस के लिए हम साइबर क्राइम विशेषज्ञों की मदद ले रहे हैं. आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार करने की कोशिश कर रहे हैं.’