नई दिल्ली: सचिन तेंदुलकर और सोनू निगम. दोनों की अपनी दुनिया है और दोनों अपने फन से शहंशाह. ज़रा सोचिए, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर क्रिकेट छोड़ माइक थाम ले और सोनू निगम माइक छोड़कर बल्ला पकड़ ले तो कैसा होगा. जी हां, कुछ ऐसा ही होते दिख रहा है. दरअसल, सचिन और सोनू निगम की साथ में एक तस्वीर शेयर हुई है, जिसमें सचिन माइक पकड़े और सोनू निगम बल्ला पकड़े नजर आ रहे हैं.
दोनों की ये तस्वीर सोशल साइट पर खूब वायरल हो रही है.
नयन ज्योति प्रसन्ना ने ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुए लिखा है, ‘सोनू निगर आप बैट के साथ क्या कर रहे हैं. और ये दूसरा आदमी कौन है ? क्यो ये सचिन तेंदुलकर है ?’ उन्होंने आगे लिखा है, ‘यह कौन सा मिस्ट्री प्रोजेक्ट है ?’
इसके बाद सचिन ने जवाब में सोनू निगम को टैग करते हुए क्वेश्चन मार्क बनाया है. जिसके बाद सोनू निगम ने मजे लेते हुए लिखा है.
अब इससे तो साफ हो रहा है कि सोनू निगम और सचिन तेंदुलकर मिलकर कोई नया प्रोजेक्ट शुरू करने वाले हैं, लेकिन इस प्रोजेक्ट को अभी तक सस्पेंस ही रखा गया है.