नई दिल्ली: आम लोगों के लिए खुश खबरी हैं. कल 1 अप्रेल से कई चीज़ें भले ही महंगी हो रही हैं लेकिन पेट्रोल का दाम सीधे 3.77 पैसे लिटल कम हो जाएगा.
तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती का ऐलान किया है. पेट्रोल की दाम जहां 3.77 रुपये प्रति लीटर कम किए गए हैं वहीं डीजल की कीमतों में 2.91 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई है.
कम ही कीमतें शुक्रवार आधी रात से लागू होंगी.
पिछली बार पेट्रोल और डीजल के दामों में 15 जनवरी 2017 को बढ़ोतरी की गई थी. तब पेट्रोल 42 पैसे प्रति लीटर और डीजल 1.03 रुपये प्रति लीटर महंगे हुए थे.
देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों का निर्धारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें और अमेरिकी डॉलर की तुलना में रुपये की कीमतों के अनुसार होता है. भारत कच्चे तेल का बड़ा निर्यातक देश है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पिछले कुछ समय में कच्चे तेल की कीमतें गिरी हैं.
भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों को नियंत्रण मुक्त कर दिया गया था जिसका मतलब है कि इनकी कीमतें अब बाजार के हिसाब से तय होती हैं.