प्रशांत भूषण के ट्वीट से बवाल , लेकिन रोमियो लड़कियां तो नहीं छेड़ता था ना

नई दिल्ली. सीनियर वकील और एक्टिविस्ट प्रशांत भूषण ने एक ही ट्वीट में 100 किलो मिर्च उंडेल दी है. भूषण ने योगी आदित्यनाथ के एंटी रोमियो स्क्वॉड पर कमेंट जबरदस्त कमेंट किया है.

भूषण ने रविवार को एक ट्वीट में कहा, “रोमियो ने सिर्फ 1 लड़की से प्यार किया जबकि कृष्ण तो लीजेंन्ड्री ईव टीजर (छेड़खानी करने वाले) थे. क्या आदित्यनाथ में इतनी हिम्मत है कि अपने निगरानी दस्ते का नाम एंटी कृष्ण स्क्वॉड रख सकें?” बता दें कि यूपी में लड़कियों से छेड़छाड़ करने वालों पर नजर रखने के लिए बनाया गया एंटी रोमियो स्क्वॉड इन दिनों चर्चा में है. शेक्सपियर के नाटक का कैरेक्टर है रोमियो.

कहा जा रहा है कि प्रशांत भूषण ने अपने ट्वीट में शेक्सपियर के नाटक के कैरेक्टर रोमियो और भगवान श्री कृष्ण का आपस में कॉम्पैरिजन किया है और इसी बहाने यूपी सीएम के एंटी रोमियो स्क्वॉड की आलोचना की है.

बीजेपी ने क्या दिया जवाब?

प्रशांत भूषण के इस ट्वीट पर बीजेपी के संबित पात्रा हत्थे से उखड़ गए . पात्रा ने ट्वीट कर लिखा, “कृष्ण को समझ ने में कई जन्म लेने पड़ेंगे, कितनी आसानी से कृष्ण को राजनीति में घसीट लाए, दुःख की बात है.” हालांकि प्रशांत भूषण ने जो सवाल खड़ा किया उसका जवाब पात्रा तार्किक तरीके से नहीं दे पाए.

भूषण की सफाई

पहले ट्वीट पर विवाद होने पर भूषण ने बाद में 2 और ट्वीट कर सफाई दी. दूसरे ट्वीट में कहा, “रोमियो ब्रिगेड पर मेरे ट्वीट का गलत मतलब निकाला गया. मैंने रोमियो ब्रिगेड के लॉजिक के जरिए अपनी बात रखी थी, भगवान कृष्ण ईव टीजर की तरह ही देखे जाएंगे.” तीसरे ट्वीट में लिखा, “हम कृष्ण की गोपियों से छेड़छाड़ की कहानियों के साथ ही बड़े हुए हैं. रोमियो स्क्वॉड का लॉजिक इसे क्रिमिनलाइज करेगा. सेंटिमेंट्स को ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं था.”