नई दिल्ली: यू ट्यूब पर आजकल एक गांव की भाभी का वीडियो खूब देखा जा रहा है. इस वीडियो में गांव की महिला अपने घर के बाहर चबूतरे पर जमकर थिरकर रही है. वीडियो में नाच रही महिला ने पीली और लाल रंग की बंधेज की साड़ी पहनी है . सिर पर पल्लू है और वो लगातार वॉलीवुड स्टैप्स ले रही है.
पीछे बैकग्राउंड में जंगली कबूतर गाना चल रहा है महिला एक के बाद एक जबरदस्त ठुमके लगा रही है. करीब 2 मिनट के इस वीडियों में नाचते नाचते महिला के कुछ रुपये ज़मीन पर गिर जाते हैं एक बच्चा उसे इसके बारे में बताता है और महिला उठाकर रुपये फिर ब्लाऊज में खोंस लेती है इसके बाद फिर डांस करने लगती है.आखिर में एक शख्स आता है और इस महिला को जबरदस्ती अंदर भेजता है.
महिला के शहर या लोकेशन का इस वीडियो में जिक्र नहीं है. ये भी कहीं नहीं बताया गया है कि ये महिला कौन है. लेकिन डांस का मज़ा लेने वालों ने इसे वायरल बना दिया है
2017-04-03