नई दिल्ली: भारत का निर्वाचन आयोग भले ही इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन को लेकर जिद पर अड़ा है लेकिन. इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की विश्वसनीयता को लेकर विवाद के बीच पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने ईवीएम से तौबा कर ली है. चुनाव आयोग अब ईवीएम की तरफ जाने से परहेज कर रहा है और मतपत्रों की मौजूदा व्यवस्था से पूरी तरह ईवीएम की ओर रुख करने को लेकर बेहद एलर्ट है.
पाकिस्तानी अखबार ‘द न्यूज’ के अनुसार पाकिस्तानी चुनाव आयोग के सूत्रों ने कहा कि आयोग पहले ही ईवीएम की व्यवस्था में आने के पक्ष में नहीं था और अब भारत से आई खबरों ने ईवीएम की विश्वसनीयता को लेकर उनकी चिंता और बढ़ा दी है.
खबर में कहा गया है कि आयोग में इस पर सहमति है कि पाकिस्तान को ईवीएम को पायलट प्रोजेक्ट तक सीमित रहना चाहिए. उसके बाद इसे दफन कर देना चहिए. आयोग का मानना है कि इससे लोकतंत्र में निर्वाचन व्यवस्था पर सवाल खड़े होंगे जो ठीक नहीं है.