नई दिल्ली: मॉडल, सिंगर और अभिनेत्री शिबानी दांडेकर ताजा फोटोशूट में अपनी खूबसूरती का जलवा बिखरेती नजर आ रही हैं.
शिबानी ने फैशन मैगजीन मैक्सिम के लिए ताजा फोटोशूट करवाया है.
साल 2015 में आई फिल्म रॉय में शिबानी ने जोया का किरदार निभाया था. इसके अलावा शिवानी मराठी फिल्मों में भी काम चुकी हैं.
फिल्मों के अलावा आईपीएल के दौरान ‘एक्सट्रा इनिंग्स टी-20’ शो को भी शिबानी होस्ट कर चुकी हैं.
नी अपनी दो बहनों में सबसे बड़ी हैं. उनकी बहन अनुषा दांडेकर हिंदी सिनेमा की अभिनेत्री और गायिका है. उन्हकी छोटी बहन का अपेक्षा दांडेकर है. शिबानी को भी संगीत का शौक है बल्कि वह खुद एक गायिका हैं. उनका एक म्यूजिक बैंड भी है. जिसका नाम डी-मेजर है.
शिबानी का पूरा बचपन ऑस्ट्रेलिया में बीता. उसके बाद न्यूयॉर्क आकर अमेरिकन टेलेविज़न आकर शो प्रस्तोता के तौर पर काम करने लगीं. उसके बाद इंडिया वापस आ गयीं. यंहा आकर उन्होंने अपना प्रोफेशन जारी रखा. शिबानी ने यंहा आकर मॉडलिंग की, इसके बाद वह सोनी मैक्स टीवी के शो आईपीएल एक्स्ट्रा इनिंग्स की भी बतौर प्रस्तोता भी नज़र आ चुकी हैं. वह बतौर अभिनेत्री बड़े पर्दे पर फिल्म रॉय में नजर आ चुकी हैं.
(तस्वीर: इंस्टाग्राम)
2017-04-14