नई दिल्ली : दिल्ली में नगर निगम चुनाव के लिए किए गए एक्जिट पोल के नतीजे कहते हैं कि अरविंद केजरीवाल ही हैं जो दिल्ली का विकास कर सकते हैं. ‘इंडिया टुडे और एक्सिस माइ इंडिया’ का एग्जिट पोल में ये आंकड़े सामने आए. पोल में दिल्ली वालों ने केजरीवाल को विकास करने के मामले में दिल्ली की पहली पसंद बताया.
हालांकि एग्जिट पोल में तीनों निगमों में बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा है. लेकिन केजरीवाल को लोग दिल्ली के विकास के लिए सबसे बेहतर नेता मानते हैं. एग्जिट पोल में 270वार्डों में से बीजेपी को 202 से 220 सीट मिलने का अनुमान है, AAP को 23 से 35 तो, कांग्रेस को 19 से 31 सीटों मिलने के आसार हैं.
नॉर्थ MCD 103 सीट: बीजेपी 78-84, कांग्रेस को 8-12, AAP8-12 अन्य 1-3 सीटें.
साउथ MCD 104 सीट: बीजेपी 79-85, कांग्रेस को 7-11, AAP 9-13 अन्य 1-3 सीटें.
ईस्ट MCD 63 सीट: बीजेपी 45-51, कांग्रेस को 4-8, AAP 6-10 अन्य 0-2 सीटें.
किसके लिए खुश खबरी?
इंडिया टुडे और एक्सिस माइ इंडिया के एग्जिट पोल में बीजेपी तीनों MCD में वापसी करती दिख रही है. लेकिन लोग केजरीवाल को दिल्ली के विकास के लिए सबसे बेहदर नेता बता रहे हैं. मतलब क्या निकाला जाए भगवान जाने.