केजरीवाल को फंसाने से सैनिकों के कटे सिर वापस आ जाएंगे? शहीदों को इंसाफ मिलेगा?

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने कपिल मिश्रा के आरोपों को जवाब में दागे हैं दस धमाके. पार्टी ने कपिल मिश्रा से कहा है कि वो अपने आरोप साबित करें. आपको बताते हैं आम आदमी पार्टी ने कौन से 10 आरोप लगाए. और केजरीवाल के पक्ष में दिए कौनसे तर्क…

 

  1.  संजय सिंह ने कहा कि क्या अरविंद केजरीवाल ने कपिल मिश्रा को बुलाकर कहा कि आ जाओ, देख लो कि मैं रिश्वत ले रहा हूं. संजय सिंह बोले कि कपिल मिश्रा बीजेपी की भाषा बोल रहे हैं. कपिल मिश्रा को बताना चाहिए कि वह किस समय केजरीवाल के घर गये थे.

 

  1.  संजय सिंह बोले कि हर सवाल का जवाब देने के लिए अरविंद केजरीवाल सामने नहीं आएंगे, हम लोगों को कांग्रेस और भाजपा से सीखने की जरुरत नहीं है.

 

  1.  देश में 56 इंच की सरकार है, सरकार हमारे खिलाफ किसी भी तरह की कार्रवाई कर सकती है. केंद्र सरकार किसी भी जांच एजेंसियों से हमारी जांच करा सकती है.

 

  1.  उन्होंने कहा कि कपिल का आरोप लगाना मंत्री पद से हटाने की बौखलाहट है.

 

  1.  संजय सिंह बोले कि पहले लगातार टैंकर घोटाले में सवाल उठाते रहे हैं, एसीबी दबाव में हैं. वह अरविंद केजरीवाल को बदनाम कर रहे हैं. एसीबी केंद्र सरकार के अंडर में काम करती है. एसीबी और कपिल मिश्रा बीजेपी की भाषा बोल रहे हैं.

 

  1.  संजय सिंह ने कहा कि देश में जवान शहीद हो रहे हैं, इस चिंता को छोड़कर केंद्र सरकार आम आदमी पार्टी के पीछे पड़े हैं. भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है.

 

  1.  संजय सिंह बोले कि आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार के लिए जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी अपनाती है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी का नियम है कि अगर केजरीवाल या मनीष सिसोदिया के खिलाफ भी कोई भ्रष्टाचार का आरोप लगता है तो हम कार्रवाई करने के लिए कहते हैं.

 

  1.  पांच साल केजरीवाल का नारा दिया था, हम पूरे पांच साल के लिए जनता की सेवा करेंगे. संजय सिंह ने कहा कि सभी पार्टियां कह रही हैं कि इस्तीफा दो, लेकिन हम बेबुनियाद आरोपों पर इस्तीफा नहीं देंगे.

 

  1. बीजेपी की सरकार आम आदमी पार्टी का गला घोटने की कोशिश कर रही है.

 

  1. कल तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते थे कपिल मिश्रा, तब क्यों नहीं सच माना. आज केजरीवाल पर आरोप लगा रहे हैं.