कपिल मिश्रा ने रची थी ‘आप’ को निगम चुनाव हराने की साजिश, विधायकों ने लगाए संगीन आरोप

नई दिल्ली : नगर निगम चुनाव के दौरान जब सारे नेता दिन रात एक कर रहे थे तो कपिल मिश्रा आम आदमी पार्टी की जडों में मट्ठा डाल रहे थे. दूसरे शब्दों में कहें तो पार्टी हो हराने में लगे थे. ये knockingnews.com का विश्लेषण नहीं है बल्कि ज्यादातर आम आदमी पार्टी के विधायक यही मानते हैं.

एक नेशनल चैनल से बातचीत में आम आदमी पार्टी के ज्यादातर विधायकों ने ये राय रखी है. इन विधायकों में कुमार विश्वास की समर्थक मानी जा रहीं अल्का लांबा भी हैं. अल्का ने कहा कि नगर निगम चुनाव के दौरान पानी की किल्लत बहुत बढ़ गई थी. हो सकता है इससे चुनावों पर बुरा असर पड़ा हो.

विधायक विजेन्द्र गर्ग कहते हैं कि हम लगातार कपिल मिश्रा से संपर्क कर रहे थे उनसे कहा जा रहा था कि पानी की किल्लत हो रही है लेकिन उन्होंने कुछ ठीक नहीं किया.

करोल बाग से विशेष रवि ने कहा कि यहां कभी पानी की किल्लत नहीं होती लेकिन इस चुनाव में हो गई.

इनमें से ज्यादातर विधायक मानते हैं कि केजरीवाल को बदनाम करने के लिए कपिल मिश्रा झंडेवालान में एक संगठन के आदेश पर काम कर रहे हैं. कल मंदिर दर्शन के नाम पर कपिल मिश्रा झंडेवालान के मंदिर भी गए थे. माना जा रहा है कि यहां उन्होंने करीब 2 घंटे बिताए.