नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी से निलंबित केजरीवाल सरकार के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा की आज एक शख्स ने जमकर पिटाई की . कपिल की पिटाई के बाद लोगों ने इस शख्स को कापबू कर लिया. ग्रीन टी शर्ट पहने इस नौजवान ने कहा कि कपिल शर्मा ने पार्टी को धोखा दिया है. हमलावर युवक का नाम अंकित भारद्वाज बताया गया है
लोगों ने पूछा किस पार्टी से आए हो तो शख्स ने कहा कि मैं आम आदमी पार्टी से हूं. जब पूछा गया कि किसने भेजा है तो शख्स ने कहा कि कपिल ने पार्टी को धोका दिया है इसलिए पीट रहा हूं.
भीड़ ने हमलावर को बुरी तरह पीटा और उसके कपड़े फाड़ दिए. बाद में पुलिस शख्स को पकड़कर अपने साथ ले गई.
अनशन पर बैठने से पहले कपिल मिश्रा ने एक सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा कि उन्हें किसी ने जान से मारने की धमकी दी है. कपिल बोले कि कई दिनों से मुझे धमकी भरे फोन और मैसेज आ रहे हैं लेकिन मैं किसी से डरूंगा नहीं. खुले में बैठा हूं जिसे मारना है आकर मुझे मार दे.
2017-05-10