नई दिल्ली: मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने के मौके पर कांग्रेस ने मोदी पर फिल्म मिसाइल छोड़ी है. पार्टी ने एक फिल्म रिलीज की है जिसका नाम है 3 साल 30 तिकड़म. फिल्म में मोदी की कथनी और करनी में अंतर को दर्शाया गया है.
फिल्म दिखाने के बाद कांग्रेस ने मोदी सरकार पर हमला बोला . लोकसभा में कांग्रेस के मुख्य सचेतक एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अाज केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला.
इसके साथ ही सिंधिया ने कहा कि देश में जब अातंकी वारदात या सीमा घटना होती है तो कहा जाता है कि मुंहतोड़ जवाब देंगे लेकिन होता कुछ नहीं. कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि किसान सबसे ज्यादा पीड़ा में हैं अौर जरूरी मुद्दों से ध्यान भ टकाकर भाजपा भावनात्मक मुद्दों को हवा दे रही है.
उन्होंने कहा कि देश में अाजकल कोई असहिष्णुता पर चर्चा करता है तो उसे देशद्रोही कहा जाता है.कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने जहां एक तरफ पीएम मोदी से पूछा है कि वो वास्तव में किस चीज का जश्न मनाने जा रहे हैं.