जोधपुर: भारतीय सेना की चेतक कोर ने राजस्थान के रेगिस्तान में ‘थार-शक्ति’ नामक युद्धाभ्यास किया. इस युद्धाभ्यास में करीब 20,000 सैनिक, बख्तरबंद गाडिय़ां, टैंक एवं तोप आदि ने हिस्सा लिया. इसमें अत्याधुनिक सर्विलांस सेंसर का भी प्रयोग किया गया.
लेफ्टिनेन्ट जनरल अश्वनी कुमार समेत अनेक वरिष्ठ अधिकारियों ने अंतिम चरण में इस युद्धाभ्यास का अवलोकन किया. लेफ्टिनेन्ट जनरल अश्वनी कुमार ने इस युद्धाभ्यास की सफलता पर अपनी संतुष्टि जताई एवं सैनिकों द्वारा इस भीषण गर्मी में भी मरूस्थल में इस युद्धाभ्यास को पूरी तरह सफल बनाने के लिये सभी सैनिकों की सराहना की.
इस युद्धाभ्यास में सेना ने अपने लिए तय किये गए सभी युद्धात्मक पैमाने और कठिन ऑपरेशनल चुनौतियों को सफलतापूर्वक हासिल किया जिससे आधुनिक युद्ध में विजय सुनिश्चित की जा सके.