अपने ऊपर लगे आरोपों पर अरविंद केजरीवाल-
- मेरे खिलाफ बहुत आरोप लगे. बेबुनियाद आरोप लगे. कोई सबूत नही. सिर्फ कीचड़ फेंक.
- सारी जांच एजेंसी मेरे ऊपर छोड़ दी लेकिन इन्हें कुछ नही मिला.
- अगर मेरे खिलाफ इन्हें कुछ मिल जाता तो आपके सामने खड़ा नही होता.
- सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया ने कोई चोरी नही की.
- आरोपों में रत्ती भर भी सच होता तो जेल में होता.
- 16 हजार की थाली का झूठ फैलाया.
- 97 करोड़ का विज्ञापन का झूठ फैलाया.
- 2 साल सरकार चलने के बाद शुंगलू कमिटी ने सारी फ़ाइल की जांच की लेकिन कुछ नही मिला.
- ये सबसे बड़ा ईमानदारी का सर्टिफिकेट है.
- हमारे खिलाफ बिना सबूत के आरोप लग रहे हैं.
- हमारे खिलाफ देश की बड़ी ताकतें खड़ी हो गई हैं.
- आज हम बड़े बड़े माफिया से लड़ रहे हैं.
- कुछ लोग कहते हैं की केजरीवाल बोलते नही लेकिम बिना सबूत के कैसे बोलूं.
- बीजेपी वाले तक कह रहे हैं केजरीवाल ऐसे नही.
- पार्टी के चंदे पर सवाल उठाये जा रहे हैं. लेकिन जबतक मैं पार्टी की कमान संभाल रहा हूँ गड़बड़ी नहीं होने दूंगा.
- जब अपने धोखा दे दें तो बहुत दर्द होता है
- मेरी कोई औकात नही है, जो कुछ करना है ईमानदारी से करो. ऊपर वाले पे भरोसा रखो.
- ये जो परिवार आज मिला है ये होते रहना चाहिए
- महीने के पहले रविवार को शाम 7 बजे विधायक से लेकर हर कार्यकर्ता मिलेंगे. सब अपने अपने घर से टिफिन लेकर आएंगे अपने परिवार के साथ और सिर्फ मनोरंजन करेंगे. इसके बाद गूगल हैंगआउट के ज़रिए सभी से 8 बजे बातचीत करूँगा.