अलीगढ़: यूपी में अचानक हिंदुओं की संख्या कम हो गई है. जितने हिंदू कम हुए है उतने ही अब मुसलमान बढ़ने वाले हैं. जी हां यही सही है. यूपी में अब तक 2000 दलित हिंदू धर्म छोड़ चुके हैं. इन दलितों ने एलान किया है कि वो जल्द ही मुसलमान बन जाएंगे.
इन दलितों का आरोप है कि यहां के ठाकुर समुदाय के लोग उन पर अत्याचार करते हैं जिससे वे परेशान हैं.
गत दिवस केशोपुर झोंपड़ी गांव के हजारों दलितों ने हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरों को नाले में बहा दिया. ऐसा कर वे यह बताना चाहते थे कि उन्होंने अपने धर्म को अलविदा कह दिया है. अकेले अलीगढ़ में नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में दलित ऊंची जाति के अत्याचारों से परेशान हैं. हाल में मुरादाबाद और संभल से भी दलितों द्वारा इस्लाम धर्म अपनाए जाने की धमकियों की खबरें आई हैं.
स्थानीय दलित नेता बंटी सिंह ने बताया कि इतनी बड़ी तादाद में दलित समुदाय के लोगों ने इस्लाम धर्म अपनाने का फैसला ऊंची जाति के भेदभावपूर्ण रवैये के कारण किया है. ऊंची जाति के लोग दलितों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करते. मामले पर एस.एस.पी. राजेश पांडे ने कहा कि गांव में तनाव के हालात पर ब्रेक लगाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.