नई दिल्ली: अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (आई.सी.जे.) ने भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव की फांसी पर रोक लगा दी है.
इस फैसले से बौखलाए पाक ने कहा है कि वह इस फैसले को नहीं मानता है. पाकिस्तान के रवैये को लेकर भारतीय रक्षा विशेषज्ञ मारुफ रजा का मानना है कि हो सकता है कि पाकिस्तान ने कुलभूषण को पहले ही फांसी दे दी है और अब वह जिंदा न हों.
मारुफ रजा ने कहा कि पहला काम यह होना चाहिए कि हमें यह सोचकर सुस्त नहीं पडऩा चाहिए कि हमें जीत हासिल हुई है.
सबसे जरूरी यह है कि हमें वह हर कदम उठाना चाहिए, राजनयिक और अंतर्राष्ट्रीय कानून दोनों स्तरों पर कि कुलभूषण जाधव को काऊंसलर एक्सैस मिले. इससे यह विश्वास तो होगा कि कुलभूषण जिंदा है.
इंटैलीजैंस लैवल पर भी यह डर बना हुआ है कि हो सकता है कि कुलभूषण जाधव अब जिंदा नहीं हैं. उन्हें पाकिस्तान ने ईरान से अगवा किया और बलूचिस्तान प्रांत ले जाया गया तथा वहां लाकर उन्हें भारतीय जासूस करार दिया.