बर्लिन: जर्मनी में प्रधानमंत्री से प्रियंका चोपड़ा ने मुलाकात की. प्रियंका ने प्रिंटेड फ्रॉक में अपना फोटो नरेन्द्र मोदी के साथ खिंचाया और से ट्वीट किया.प्रियंका ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने मुलाकात को समय देने के लिए पीएम मोदी का शुक्रिया भी किया.
दरअसल, अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अपनी फिल्म बेवाच के प्रमोशन के लिए बर्लिन पहुंची हुई हैं. मंगलवार को जर्मनी की राजधानी बर्लिन में पीएम मोदी का शानदार स्वागत किया गया.
पीएम मोदी ने गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया. उनके साथ जर्मन चांसलर मर्केल भी मौजूद रहीं. वहीं, चार देशों के दौरे के पहले पड़ाव पर जर्मनी पहुंचे मोदी ने यूरोप से आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व करने की अपील की.
जर्मन अखबार ‘हैंडेल्सब्लाट’ को दिए इंटरव्यू में मोदी ने कहा कि आतंकवाद से यूरोप बहुत बुरी तरह प्रभावित हुआ है. आंतकवाद मानवता के लिए सबसे बड़ी चुनौती है. लिहाजा इसके खतरे से निटपने के लिए संयुक्त राष्ट्र की अगुवाई में वैश्विक बल विकसित करने में यूरोप को नेतृत्व करना चाहिए, ताकि आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक स्तर पर प्रभावी कार्रवाई की जा सके.
बर्लिन में सम्मान के मोदी का आज का कार्यक्रम
– चौथी भारत-जर्मनी अंतरसरकारी परामर्श बैठक होगी.
– दोनों देशों के बीच समझौतों का आदान-प्रदान और फिर संयुक्त बयान जारी होंगे.
– चांसलर मर्केल की ओर से पीएम मोदी के लिए आयोजित लंच में भारतीय और जर्मन सीईओ शिरकत करेंगे.
– इंडो-जर्मन बिजनेस समिट आयोजित होगा.
– पीएम मोदी जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रैंक वाल्टर स्टेनमीटर से मुलाकात करेंगे.
– इसके बाद मोदी अपने अगले पड़ाव पर स्पेन के मैड्रिड के लिए रवाना हो जाएंगे.