मुंबई: घबड़ाई और परेशान सनी लियोनी का वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है. सनी लियोन एक विमान हादसे से बाल-बाल बच गयीं. वो सनी अपने प्राइवेट प्लेन से घर वापस लौट रहीं थी कि खराब मौसम के चलते प्लेन में कुछ तकनीकी खराबी आ गयी.
सनी प्लेन में अपने पति डेनियल और टीम मेंबर्स के साथ थी. उनका प्लेन क्रैश होने ही वाला था लेकिन अब कुछ ठीक है. सनी और उनके साथ के सभी लोग सुरक्षित हैं.
इसकी जानकारी खुद सनी ने ट्विट करके दी. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह कार से घर अपने पति और बाकी मेंबर्स के साथ वापस लौट रही हैं.
उन्होंने ट्विटर के माध्यम से बताया कि खराब मौसम की बजह से प्लेन क्रैश हो गया पर सब सुरक्षित हैं. वीडियो में उन्होंने जीसस का शुक्रिया अदा भी किया.
ट्विटर पर यह सूचना डालने के बाद उनके फैंस के ट्विट्स आने लगे. इसके बाद सनी ने लिखा कि पायलट की सूझबूझ से हम सब बच गये.
सनी ने बताया कि वह अपनी टीम के साथ महाराष्ट्र के किसी सुदूरवर्ती क्षेत्र में थीं. सनी और उनके साथी इस हादसे से बचने के बाद भगवान का शुक्रिया अदा कर रहे हैं.