एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने एन डीटीवी के और उसके मालिकों पर सीबीआई की छापे पर गहरी चिंता जताई है.
गिल्ड ने कहा कि मीडिया के दफ्तर में पुलिस और दूसरी एजेंसिया का प्रवेश एक गंभीर मामला है. एनडीटीवी ने अलग अलग बयानों में छापों के नाम पर की गई गलत कार्रवाई को जान बूझ कर की गई प्रताड़ना की कार्रवाई बताया है. य कार्रवाई एक न्यूज़ चैनल के खिलाफ की गई जो कि लोकतंत्र और स्वतंत्र अभिव्यक्ति पर हमला है और मीडिया को चुप करने की कोशिश है.
एडिटर्स गिल्ड मानता है कि कि कोई भी व्यक्ति और संस्था कानून से ऊपर नहीं है. एडीटर्स किल्ड ने कहा कि वो मीडिया को दबाने की भर्त्सना करती है और सीबीआई से अपील करती है कि वो कानून की प्रक्रियाओं का पालन करे और किसी भी तरह समाचारों से जुड़े कम को सुचारू रूप होने दे.
बयान पर एडिटर्स गिल्ड के अध्यक्ष राज चेंगप्पा महा सचिव प्रकाश दुबे और कोषाध्यक्ष कल्याणी शंकर के दसत्खत है.