केआरके ने शाहरुख को कहा छिछोरा, कहा कॉपी मत करो

नई दिल्ली: शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘जब हैरी मेट सेहगल’ का टाइटल रिलीज कर दिया गया है. लेकिन इस रिलीज से ज्यादा बड़ी खबर है कमाल राशिद खान यानी केआरके का रिव्यू.

 

केआरके ने फिल्म का पोस्टर देखने के बाद शाहरुख खान को ‘छिछोरा’ बोला है. केआरके ने लिखा, ‘भाई जान यहां तो फुल छिछोरा टाइप एक्टिंग कर रहे हो आप, ये तो रियल छिछोरे रणवीर सिंह को करना चाहिए था.’

 

केआरके ने एक के बाद एक ट्वीट किए और लिखा कि ये पोस्टर हॉलीवुड फिल्म ‘हैरी मेट सैली’ की कॉपी है. इम्तियाज अली की ‘जब हैरी मेट सेहगल’ को इस फिल्म की कॉपी है. है हो! लोल.

 

अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा, अगर इस फिल्म में आर्यन हीरो होता तो ये पक्का हिट होने वाली थी लेकिन अब शाहरुख और इम्तियाज की ये फिल्म भी फ्लॉप होने वाली है. उन्होंने लिखा कि लगता है शाहरुख खान अक्षय कुमार की डिस्साटर फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ से डर गए इसलिए अपनी फिल्म की रिलीड डेट बदल डाली.

 

बता दें कि पहले ये फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होने वाली थी जिसे बदलकर 4 अगस्त कर दिया है.