नई दिल्ली : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने 500 रुपये का नया करंसी नोट जारी किया है. महात्माल गांधी की नई सीरीज वाले इस करंसी नोट में नंबर पैनल्सह पर दोनों तरफ ‘A’ लेटर है. इस पर रिजर्व बैंक के गवर्नर डॉ. उर्जित पटेल के सिग्नेचर हैं और प्रिंटिंग ईयर 2017 लिखा है. नए करंसी नोट के साथ मौजूदा 500 के करंसी नोट भी चलन में बने रहेंगे. RBI ने ‘E’ सीरीज में जारी किए थे 500 के करंसी नोट…
करंसी नोटबंदी के बाद RBI ने ‘E’ सीरीज में 500 के करंसी नोट जारी किए थे. अब इसे ‘A’ सीरीज के साथ जारी किया गया है.
माना जा रहा है कि नकली नोटों पर लगाम लगाने के लिए नए करंसी नोट जारी किए गए हैं. एटीएम से भी नकली करंसी नोट निकलने के मामले सामने आ चुके हैं.
बता दें कि पिछले साल 8 नवंबर को मोदी सरकार ने नोटबंदी का एलान किया था. इसके तहत 500 और 1000 के पुराने करंसी नोट बंद कर दिए गए थे. इसके बदले में 500 और 2000 के नए करंसी नोट जारी किए गए थे.
कैसा है 500 का नया करंसी नोट?
नए करंसी नोट का साइज 500 के मौजूदा करंसी नोट की ही तरह 66 मिली मीटर x 150 मिली मीटर है.
इसका कलर स्टोजन ग्रे है.
नए करंसी नोट में पीछे की तरफ तिरंगे के साथ लाल किले की फोटो है.
500 के नए करंसी नोट पर महात्मा गांधी के पोर्ट्रेट की इंटैगलियो प्रिंटिंग है, बीच में महात्मा गांधी की फोटो है.
अशोक स्तंभ और आईडेंटिफिकेशन मार्क हैं.
देवनागरी में करंसी नोट पर वैल्यू, यानी 500 लिखा है.