लखनऊ: यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने वाली शादियों के लिए रजिस्ट्रेशन ज़रूरी करने का फैसला किया है. इस बारे में जल्द ही कैबिनेट में प्रपोजल आने वाला है. जो रजिस्ट्रेशन नहीं करवाएगा वो बीजेपी स्टाइल में दबाव में लिया जाएगा.
आपको याद होगा कि सुप्रीम कोर्ट ने शादियों के रजिस्ट्रेशन को अनिवार्य बनाने का आदेश दिया था. कोर्ट के फैसले के बाद केरल, हिमाचल प्रदेश, और बिहार में सरकारें इसे लागू कर चुकी हैं.
अब यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार भी इस तरफ बढ़ रही है.
रजिस्टर नहीं कराया तो…
बताया जाता है कि सरकार ऐसी व्यवस्था बनाने जा रही है जिसके तहत शादियों का रजिस्ट्रेशन न करवाने वाले जोड़ों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा. सरकार का मानना है कि एक बार रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर देने से विवाह संबंधी विवादों में कमी आ सकती है.