इंदौर: 22 जून प्रदेश के सबसे बडे एमवाय अस्पताल में एक बार फिर लापरवाही के कारण मरीजों को अपनी जान से हाथ धोना पडा है.
बुधवार गुरूवार की दरमियानी रात में यहां पर आॅक्सीजन की सप्लाई रुक गई जिससे 9 मरीजों की मौत की सूचना है. जानकारी के मुताबिक अस्पताल में देर रात 2 से 4 बजे के बीच में अचानक आॅक्सीजन की सप्लाई रूक गई जिसके बाद 4 नवजात सहित 9 लोगों ने दम तौड दिया.
जानकारी के मुताबिक अस्पताल प्रबंधन को इस घटना की जानकारी ही नहीं थी मरीजों को तडपता देख अटेंडरों ने हल्ला मचाया तो प्रबंधन हरकत में आया.
हालांकि अस्पताल ने मरीजों के शवों को जल्दी जल्दी परिजनों को सोंप कर मामले को दबाने का प्रयास किया. सुबह मामले की सूचना मिलने पर सभी बडे प्रशासनिक अधिकारी एमवाय अस्पताल पहुंच गए थे. गौरतलब है कि पिछले साल भी यहां पर एक हादसे में दो नवजात शिशुओं की मौत हो गई थी.