नई दिल्ली: जिन लोगों के पास 4जी फोन नहीं हैं उनके लिए जियो ने नया तोहफा भेजा है. अब आप मुफ्त में घर बैठे जियोफाई पा सकते हैं वो भी मुफ्त में. साथ ही JioFi 4G हॉटस्पॉट भी 90 मिनट के भीतर आपके घर पहुंचाया जाएगा. अगर आपके पास पुराना डोंगल है तो ये जियोफाई आपको मुफ्त मिलेगा यानी 100% कैश बैक. इसके अलावा कंपनी अब 600 से ज्यादा शहरों में जियो सिम डिलीवरी करेगी
रिलायंस जियो सिम कार्ड की घर पहुंच सेवा भारत के 600 से ज्यादा शहरों में दी जा रही है. इसके लिए इच्छुक जियो के वेबसाइट पर जाकर रिक्वेस्ट डाल सकते हैं. लेकिन, आपके पिन कोड पर डिलीवरी है या नहीं ये भी चेक कर लें. इसके बाद ग्राहक द्वारा उपलब्ध कराई गई ई-मेल ID पर इनविटेशन मेल आएगा.
बता दें कंपनी जियो सिम के घर पहुंच सेवा के लिए आपसे किसी भी तरह के पैसे की वसूली नहीं करेगी. पहले आपको MyJio ऐप डाउनलोड कर उसमें कूपन जेनेरेट करना होगा, इसके बाद सिम की डिलीवरी के लिए ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट लेना होगा. इसके लिए आपको अपना आधार नंबर भी साथ रखना होगा.
इसके अलावा रिलायंस जियो चुनिंदा शहरों में JioFi 4G हॉटस्पॉट की डिलीवरी 90 मिनट से भी कम समय में मुहैया करा रही है. इसके साथ ही पुराना डोंगल एक्सचेंज करने पर ग्राहकों को नए JioFi के लिए 100 प्रतिशत कैशबैक भी मिलेगा.