BREAKING NEWS : पाकिस्तान में ब्लास्ट, 10 मरे 50 घायल

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में एक के बाद एक लगातार दो बम धमाकों की खबर है. इसमें 10 लोगों की मौत और 50 के करीब लोग जख्मी बताए जा रहे हैं.

 

ये धमाके पाकिस्तान के पराचिनार में हुए हैं. मामले की बाकी जानकारी का इंतजार है. जिस वक्त धमाके हुए तब लोग इफ्तार के लिए समान लेने के लिए बाहर निकले हुए थे. लोग वह खाना रोजा खोलने के लिए लेकर जाने वाले थे.

इससे पहले सुबह भी धमाका हुआ था. उसमें 11 लोगों की मौत हो गई थी जिसमें चार पुलिसवाले भी शामिल थे.

साथ ही 20 के करीब लोग जख्मी हो गए थे. वह धमाका बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा में हुआ था.