नई दिल्ली: सातवें आयोग के भत्तों की सिफारिशों को केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी देने के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि पे-कमीशन के जो सुझाव कर्मचारियों के पक्ष में थे उन्हें स्वीकार कर लिया गया है और साथ ही कुछ सुधार भी किए गए हैं.
उन्होंने बताया कि एचआरए के तीनों कैटेगरी के लिए पे कमीशन ने 24, 16 और 8 फीसदो बढाने की घोषणा की थी लेकिन इसमें सुधार किया है. जो कि महंगाई भत्ते के आधार पर बदलेगा.
जब डीए 25 प्रतिशत पर पहुंचेगा तब डीए 27, 18 और 9 प्रतिशत हो जाएगा. डीए के 50 प्रतिशत पर पहुंचने पर HRA बढ़कर बेसिक पे का 30, 20 और 10 प्रतिशत हो जाएगा.
निचले दर्जे के कर्मचारियों के लिए एक न्यूनतम भत्ता निर्धारित किया गया है. जेटली ने बताया कि इस फैसले से सरकार पर चालू वित्त वर्ष में 30 हजार करोड़ का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. नए भत्ते और पेंशन 1 जुलाई 2017 से लागू होगी. केंद्रीय कैबिनेट ने 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों की 34 अनुशंसाओं को मंजूरी दे दी है.
सेना के जवानों को भी तोहफा
सेना के जवानों के लिए भी भत्तों में इजाफे को केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी दे दी गई है. सियाचिन एलाउंस के लिए 7th पे-कमीशन ने 31,500 रुपये के भत्ते की घोषणा की थी जिसे बढ़ाकर 42,500 रुपये कर दिया गया है. वहीं लेवल 9 से निचली जगहों पर दिए जाने वाले भत्ते को 21 हजार से बढ़ाकर 30 हजार रुपये किया गया है. पीस एरिया में जवानों को राशन मनी एलाउंस कैश के रूप में दिया जाएगा.
इसके अलावा पेंशनर्स को प्रति माह मिलने वाले अलाउंस 500 रुपये से बढ़ाकर 1000 रुपये प्रतिमाह कर दिया गया है. कैबिनेट ने नेशनल हाईवे -2 चकरी से इलाहाबाद को 6 लेन बनाने की भी मंजूरी दे दी गई है.
प्रमुख अनुशंसा:
एचआरए शुरू में शहर की कैटिगरी के हिसाब से 24,16 और 8 फीसदी रहेंगे। ये 5400, 3600 और 1800 रुपये से कम नहीं होंगे।
जब डीए 25 प्रतिशत तक पहुंच जाएगा तो यह 27,18 और 9 फीसदी हो जाएगा और जब डीए 50 फीसदी हो जाएगा तब यह दर 30, 20 और 10 फीसदी हो जाएगा।
पेंशनर का फिक्सड मेडिकल अलाउंस 500 से बढ़ाकर 1000 कर दिया गया है।
दिव्यांगों के लिए विशेष पेंशन भत्ता 4,500 से बढ़ाकर 6,750 कर दिया गया।
नर्सिंग स्टाफ के लिए
नर्सिंग अलाउंस 4,800 से बढ़ाकर 7,200 किया गया।
ओटी भत्ता 360 से 540 किया गया।
हॉस्पिटल केयर अलाउंस 2,070-2,100 से बढ़ाकर 4,100-5,300 कर दिया गया है।
सियाचिन में काम करने वाले जवानों के भत्ते को 14 हजार से बढ़ाकर 30 हजार और अफसरों के लिए 21 हजार से बढ़ाकर 42,500 कर दिया गया है।
मीटिंग में लिए गए बड़े फैसले
1. 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत भत्तों को मंजूरी।
2. केंद्रीय कर्मचारियों का एचआरए बढ़ाने को दी गई मंजूरी।
3. करीब 50 लाख एंप्लॉयीज 1 जुलाई से मिलेंगे बढ़े हुए भत्ते।
4. एयर इंडिया के विनिवेश को मिली मंजूरी।
5. यूपी में नैशनल हाइवे-2 को चकेरी से इलाहाबाद के बीच 6 लेन करने को मंजूरी