वायरल हो रही है इंदिरा गांधी के साथ किरणबेदी के ये तस्वीर, बीजेपी है निशाना

नई दिल्ली: बुलन्दशहर के सियाना सर्किल की सी.ओ.श्रेष्ठा ठाकुर की कहानी आपने सुनी होगी. किस तरह इस मामले  में बीेजेपी नेताओं  को कानून का पालन करने के लिए कहना एक पुलिस अफसर को महंगा पड़ गया. पुरानी सरकार के गुंडाराज का राग गाने वाली यूपी सरकार के
मुख्यमन्त्री श्री योगी आदित्यनाथ ने उनका तबादला बहराइच(नेपाल बार्डर) कर दिया. सरकार के इस फैसले के बाद एक पुरानी तस्वीर तेज़ी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी किरणबेदी को लंच कराती हुई दिख रही हैं.

 

बात 1982 की हैजब देश की प्रथम IPS महिला श्रीमति किरण बेदी ने उस समय की लौह महिला प्रधानमन्त्री श्रीमति इन्दिरा गाँधी की गाड़ी क्रैन से रोड से हटवा दी थी. इस घटना के बाद इंदिरा गांधी ने किरण बेदी का हौसला बढ़ाया और खाने पर बुलवाया .

 

इस तस्वीर के साथ मोदी सरकार और बीजेपी पर निशाना साधा जा रहा है. कुछ लोग कह रहे हैं कि जो 70 साल में नहीं हुआ वो आज हो रहा है. कुछ लोग कह रहे हैं कि ये गुंडाराज है या पहले वाला गुंडा राज था.