नई दिल्ली: तीन दिन पहले से नागपुर और उसके आसपास एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा था. उसमें ये नेता एक महिला को बस की पिछली सीट पर ले जाकर उसके साथ यौन संबंध बनाता है. बस में उस समय 10 से 15 सवारी ही दिख रही हैं. वीडियो वायरल हुआ तो पता चला कि बस में शुरू हो जाने वाला शख्स कोई और नहीं बल्कि स्थानीय बीजेपी का नेता रवींद्र है.
मामला महाराष्ट्र के नागपुर से 60 किलोमीटर दूर चंद्रपुर का है, जहां बीजेपी नेता रविंद्र वावनथ़डे के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. बस गढ़चिरौली से नागपुर जा रही थी. ये एक वीडियो लक्जरी बस थी, जिसमें सीसीटीवी की सुविधा थी.
वीडियो वायरल होने के बाद महिला ने चंद्रपुर थाने मे रिपोर्ट लिखाई कि रविद्र ने उसे शादी और नौकरी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाये. रविंद्र के खिलाफ 376 (2)66ई , 67 ए के तहत झांसा देकर यौन शोषण करने और सार्वजनिक स्थान पर अश्लीलता करने का आरोप लगाया गया है.