आयकर यानी इनकम टैक्स जमा करने वाले सभी लोगों के लिए अब इंटरनेट पर जा कर ऑनलाइन आयकर रिटर्न या विवरणी भरनी जरूरी हो गई है. जिनमें बहुत बुजुर्ग, वरिष्ठ नागरिक और 5 लाख से कम आमदनी वाले ‘HINDU UNDIVIDED FAMILY’ (हिंदु अभिवाजित परिवार) के सदस्य हैं. यानी ये लोग पेपर के जरिए रिटर्न भर सकते हैं. इसलिए 30 मई 2017 तक आयकर विभाग की ई-फाइलिंग वेबसाइट incometaxindiaefiling DOT govDOT in पर 6.3 करोड़ लोग खुद को रजिस्टर करा चुके थे.
ऑनलाइन रिटर्न भरने के लिए आपको आयकर विभाग की वेबसाइट पर जाना पड़ेगा. कुछ निजी ऑनलाइन वेबसाइट्स भी आयकर रिटर्न भरने में मदद करती हैं.
इसे 2 तरीके से भरा जा सकता है- इसके लिए सबसे पहले incometaxindiaefiling DOT gov DOT in पर लॉग इन करें. डाउनलोड वाले बटन पर जा कर आईटीआर फॉर्म डाउनलोड करें. अब फॉर्म को ऑफलाइन भरें और एक्सएमएल फाइल बना कर उसे डेस्कटॉप पर रख लें. XML फाइल बनाने का तरीका भी इसी साइट पर उपलब्ध है.
इसके बाद आयकर विभाग के पोर्टल पर खुद को रजिस्टर कर लें. अब यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करें फिर ई-फाइल वाले हिस्से पर जा कर इनकम टैक्स रिटर्न के बटन पर क्लिक करें. अब आपने डेस्कटॉप पर जो भरा हुआ फॉर्म रखा है उसे अपलोड कर दें.
इस तरीके से आप सीधे वेबसाइट पर ऑनलाइन आयकर रिटर्न भी भर सकते हैं, इसके लिए पोर्टल पर सबमिट रिटर्न वाले बटन पर क्लिक करें. अगर आप पहले से रजिस्टर नहीं हैं तो पहले खुद को रजिस्टर करें. अब यूजर आईडी और पासवार्ड से लॉग इन करें. इसके बाद ई-फाइल वाले हिस्से पर जाएं. आयकर रिटर्न वाले बटन को क्लिक करें. फॉर्म को सीधे भर कर सबमिट कर दें.
ये दोनों ही तरीके बहुत आसान हैं, आप आयकर विभाग की वेबसाइट पर जा कर एक बार कोशिश करें तो खुद ही बिना किसी की मदद लिए अपना आयकर रिटर्न भर सकते हैं.