नई दिल्ली: एक वेबसाइट ने दावा किया है कि magicapk dot com नाम की एक वेबसाइट पर रिलायंस जियो कस्टमर्स के ईमेल आईडी, नाम और आधार नंबर सहित सारी जानकारी पोस्ट की गई है. रविवार को वेबसाइट पर पोस्ट किए जा रहे डेटा की खबर सामने आने के घंटों बाद कंपनी ने इस बात को खारिज कर दिया.
हालांकि, यह पुष्टि नहीं की जा सकी है कि जियो के सभी 12 करोड़ यूजर्स का डेटा अपलोड किया गया था या नहीं. जियो में पंजीकृत कुछ नए मोबाइल नंबर्स के लिए वेबसाइट में आधार नंबर और ई-मेल आईडी के अलावा जानकारी दिख रही थी. जियो के एक प्रवक्ता ने कहा कि चूंकि डेटा “अप्रमाणित” लगता है, इसलिए कंपनी ने कानून प्रवर्तन एजेंसियों को सूचित किया है.
प्रवक्ता ने कहा कि हमें वेबसाइट के असत्यापित और अनसुलझे दावों के बारे में पता चला है और हम इस मामले की जांच कर रहे हैं. पहली नजर में, डेटा अप्रमाणित लगता है. हम अपने ग्राहकों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि उनका डेटा सुरक्षित और हाई सिक्योरिटी के साथ रखा गया है. उनके डेटा को जरूरत होने पर ही अधिकारियों के साथ साझा किया जाता है.
इस दावे के बाद वैबसाइट को ब्लॉक कर दिया गया है.