करीना कपूर की मां को जेल, सलमान खान से भी रिश्ता

नई दिल्ली: करीना कपूर की मां को चेक बाउंस मामले में जेल की सज़ा सुनाई गई है. महाराष्ट्र के संगरूर की जिला अदालत ने यह फैसला सुनाया.  सजा करीना की असली या सौतेली मां नहीं बल्कि फिल्मी मां को सुनाई गई है. सज़ा पाने वाली अल्का कौशल ने बजरंगी भाईजान में करीना कपूर की मां का रोल निभाया था.

आरोप है कि अलका और उनकी मां ने अवतार सिंह नाम के एक आदमी से सीरियल बनाने के लिए 50 लाख रुपए का फाइनांस लिया था. बाद में जब अवतार सिंह ने पैसा मांगा तो उन्होंने 25- 25 लाख रुपए के दो चेक दिए जो बाउंस हो गए. अल्का के साथ  अलका के साथ उनकी मां सुशीला बडोला को भी जेल भेजा गया है. दोनों मां-बेटियों पर चेक बाउंस होने का आरोप है.

उनके पिता विश्व मोहन बडोला थियेटर के नामी कलाकार हैं जबकि भाई वरुण बडोला टीवी और फिल्मों के जाना पहचाना नाम हैं. अलका की भाभी रागिनी सचदेव भी अभिनेत्री हैं.

इस एक्ट्रेस और उनकी मां को चैक बाउंस होने के तहत इस सजा का फरमान सुनाया गया है. दरअसल ये मामला पंजाब के लागड़ि‍या गांव का है. इस मामले से जुड़े एडवोकेट सुखबीर सिंह ने कहा कि इस गांव के एक किसान जिसका नाम अवतार सिंह है उनकी अलका कौशल संग जान पहचान थी.

अलका ने टीवी सीरियल बनाने के लिए अवतार सिंह से 50 लाख रुपये उधार लिए थे. और जब अवतार ने अलका और उसकी मां से वापिस अपने पैसे मांगे तो उन्होंने अवतार को 25-25 लाख के दो चैक दे दिए. जब अवतार इन चैक्स को बैंक में लगाया तो ये बाउंस हो गए. चैक बांउस होने के बाद अवतार ने अलका और उसकी मां के खि‍लाफ मालेरकोटला कोर्ट में केस दर्ज करवा दिया.

कोर्ट ने साल 2015 में अलका और उसकी मां को दो-दो साल की कैद की सजा और रकम दोगुनी अदा करने का फरमान सुनाया. इस फैसले पर अलका और उसकी मां ने जमानत ले ली और इसके खि‍लाफ संगरूर कोर्ट में अपील दायर कर दी. लेकिन गुरुवार को संगरूर कोर्ट ने मालेरकोटला कोर्ट के फैसले को सुरक्षित रखते हुए दोनों को दो-दो साल की कैद की सजा सुना दी