सियोल : सैनिकों द्वारा औरतों के शोषण का एक और वीडियो सामने आया है. लेकिन ये वीडियो खास है. इस वीडियो ने द्वितीय विश्वयुद्ध में जापान की बर्बरता को सबूत पेश किए हैं. वीडियो इस बात का सबूत है कि जापान ने कोरियाई महिलाओं को सैक्स स्लेव बनाकर रखा था. दक्षिण कोरिया ने ये पहला पहला विडियो सबूत जारी किया है. इन सेक्स स्लेव्स को ‘कम्फर्ट विमिन’ भी कहा जाता है.
इस ब्लैक ऐंड वाइट विडियो में महिलाएं कच्ची ईंटों के एक मकान के बाहर नंगे पैर खड़ी दिख रही हैं, जिसे चीन के सॉन्गशन में मिलिटरी द्वारा संचालित वैश्यालय माना जा रहा है.
शोधकर्ताओं के मुताबिक यह विडियो सन 1944 में बनाया गया है. शोधकर्ताओं को 17 सेकंड का यह वीडियो अमरीकी आर्काइव्ज में मिला है जिसमें लाइन में खड़ीं महिलाएं एक सैनिक से बात करती दिख रही हैं.
दूसरे विश्व युद्ध के समय जापानी सैनिकों द्वारा सेक्स स्लेव्स का इस्तेमाल हमेशा से विवादित मुद्दा रहा है. जापान के उपनिवेश में रह चुके दक्षिण कोरिया का ऐसा मानना है कि जापानी सैनिकों ने 2 लाख कोरियाई महिलाओं को जबरन देह व्यापार में ढकेल दिया.