उत्तर प्रदेश में एक मुसलमान फैमिली के 10 सदस्यों के साथ रेल में मार-पीट और लूट की वारदात होने की खबर है. एनडीटीवी की खबर के मुताबिक फैमिली के साथ मार-पीट के दौरान हमलावरों ने महिलाओं को भी नहीं छोड़ा.
वारदात बुधवार को फर्रुखाबाद इलाके में हुई. फिलहाल यह साफ नहीं है कि हमला क्यों किया गया. खबर के मुताबिक मारपीट करने वालों ने फैमिली के एक दिव्यांग बच्चे से मोबाइल छीन रहे थे.
वहीं कुछ लोग इस मामले में लड़की से छेड़छाड़ की बात भी कह रहे हैं.
फैमिली की एक महिला ने कहा कि उन लोगों को बहुत मारा गया और वे लोग उनको लूटकर सारी जूलरी भी ले गए. एक शख्स ने रोते हुए बताया कि उसके बेटे को मारा-पीटा गया था. फैमिली का कहना है कि 100 नंबर काम नहीं कर रहा था जिसकी वजह से पुलिस भी वक्त पर नहीं आई.
पिछले महीने हरियाणा में भी ऐसी ही एक घटना हुई थी. वहां जुनैद खान नाम के एक नाबालिग को पीटा गया था. वह ईद के लिए खरीददारी करके दिल्ली से अपने घर लौट रहा था. रेल में उसकी कुछ लड़कों से बहस हुई जिसके बाद उन लड़कों ने चाकू से कई वार करके जुनैद को अधमरा कर दिया.