नई दिल्ली : पाकिस्तान की किरकिरी का ये वीडियो आपको हंस हंस कर लोटपोट कर देगा. आपको मजबूर कर देगा कि आप ठहाके लगाएं. जिस फौज की दम पर पाकिस्तान अकड़ दिखाता है उसकी फिटनैस का ये सबूत है. हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें बीटिंग रिट्रीट के दौरान पाकिस्तान के सैनिक ने इतनी बड़ी गलती कर दी कि शायद ही वो उसे कभी भूल सके. ये ऐसा वाकया है, जिसमें जोश में होश खो देने वाली बात सार्थक होती है.
दरअसल ये वीडियो पंजाब के हुसैनीवाला का है, जहां 16 जुलाई की शाम बीटिंग रिट्रीट के दौरान दोनों तरफ दर्शकों की भीड़ मौजूद थी. भारतीय सैनिक जोश में बीटिंग रिट्रीट कर रहे थे और वहां से ‘भारत माता की जय’ के नारे सुनाई दे रहे थे. इसे देख पाकिस्तानी सैनिक को भी जोश आ गया और वो इस कदर जोश में आ गया कि अपना नियंत्रण ही खो बैठा.
पाकिस्तानी सैनिक जैसे ही जमीन पर धड़ाम से गिरा वैसे ही भारत की ओर से हूटिंग और तालियां बजनी शुरू हो गईं. लोगों ने उस सैनिक की जमकर खिल्लियां उड़ाईं. हालांकि वो उसने तुरंत वापस उठकर रिट्रीट को पूरा किया. मगर अपनी इस भारी गलती का मलाल उसके चेहरे पर साफ नजर आ रहा था.