नई दिल्ली : आम्रपाली बिल्डर के सीईओ ऋतिक कुमार सिन्हा को सोमवार को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही कंपनी के डायरेक्टर निशांत मुकुल को भी गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने दोनों को धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया है.
बता दें कि आम्रपाली भारत के बड़े बिल्डरों में गिना जाता है. नोएडा, दिल्ली समेत देश के कई शहरों में इस ग्रुप के बड़े प्रोजेक्ट मौजूद हैं.
गौरतलब है कि रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि सरकार ग्राहकों को बिल्डरों की ठगी से निजात के लिए गंभीर है. साथ ही उन्होंने बोला था कि अब यूपी में कोई बिल्डर अवैध कॉलोनी बेचकर फरार नहीं हो सकेगा.