नई दिल्लीः वित्त मंत्रालय इनकम टैक्स रिर्टन फाइल करने की डेडलाइन को आगे बढ़ा सकता है. इसके लिए विचार विमर्श चल रहा है. पंजाब केसरी की खबर के मुताबिक इस पर गंभीरता से विचार चल रहा है कि लोगों को थोड़ा और वक्त दे दिया जाए.
अखबार ने वित्त मंत्रालय के एक अनाम वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से लिखा है कि नयी तारीखों का एलान सोमवार तक हो सकता है और इस बात पर फैसला होते ही आई.टी.आ. भरने की तारीख की सरकार जल्द घोषणा कर सकती है.
खबर के मुताबिक करदाताओं की मुश्किलों को देखते हुए आई.टी.आर. की तारीख आगे करने पर विचार विमर्श किया जा रहा है. दर असल आधार को आई.टी.आर. के लिए पैन कार्ड के साथ लिंक करवाने के कारण काफी देरी हो रही है. इस कारण कई नागरिक समय पर रिटर्न दाखिल करवाने की हालत में नहीं हैं.
जानकारी के मुताबिक इस प्रकिया में देश के 45 प्रतिशत टैक्स पेयर्स का ही पैन कार्ड आधार से लिंक हो पाया है. वहीं, गुजरात और असम जैसे बाढ़ वाले इलाकों में टैक्स पेयर्स को अलग रख उन्हें आगे लिए मोहलत दी जाने पर भी विचार किया जा रहा है.