दर्दनाक वीडियो, लोगों ने चोटी कटवा के डर में बिल्ली को मार दिया

नई दिल्ली : अंधविश्वास और समाज की मूर्खता की हद है. अब चोटी की अफवाहों ने दर्दनाक मोड़ ले लिया है. हाल ही में आगरा में एक महिला चुड़ैल के शक में मौत के घाट उतारा गया था अब लोगों ने बेहद क्रूर तरीके से एक बिल्ली को मौत के घाट उतार दिया है.
मेवात जिले के नगीना ब्लॉकक के गांव बुखारा में लोगों ने बाकायदा भीड़ लगाकर लोगों ने एक बिल्लीय को मौत दे दी. भीड़ में से कुछ लोगों ने बिल्लील को उठाया और उसकी गर्दन मरोड़ दी. उस मासूम का कसूर सिर्फ इतना था कि जब चोटी काटने की घटना हुई तो बिल्लीठ वहीं बैठी थी.

खबरों के मुताबिक बताते हैं कि बुखारा में एक महिला की चोटी कट गई. यह सूचना गांव में आग की तरह फैल गई. महिलाओं ने बताया कि कोई महिला आई थी जो बिल्ली जैसी थी और चोटी काटकर ले गई. इतने में ही किसी की निगाह पास में ही बैठी बिल्लील पर गई.

लोगों ने चोटी काटने के शक में बिल्लीक को उठा लिया और बिल्लील की गर्दन मरोड़ कर उसे मौत दे दी. ऐसे में अशिक्षा और अंधविश्वालस की कीमत एक बिल्लीी को जान देकर चुकानी पड़ी.