नोएडा लोकमंच की तारीफ

प्रेस विज्ञप्ति : नोएडा: सेक्टर-125 स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी में रविवार को नोएडा लोकमंच का 21वां स्थापना दिवस मनाया गया. देर शाम हुए इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा शामिल हुए. इनके अलावा राज्यसभा सांसद आर के सिन्हा, राज्यसभा के पूर्व महासचिव डॉ. योगेंद्र नारायण, लोकमंच के सीईओ पूर्व चीफ सेक्रेटरी पी. के. मिश्रा और नोएडा अथॉरिटी के सीईओ अमित मोहन प्रसाद भी मौजूद थे.

दीप प्रज्ज्वल्लित करने के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई और सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति ने स्थापना दिवस को खास बनाया. इस मौके पर नोएडा लोकमंच के महासचिव महेश सक्सेना ने पिछले 21 साल से शहर में नोएडा लोकमंच के विभिन्न कार्यों के बारे में बताया. इस मौके पर कुछ मेधावी स्टूडेंट्स को सम्मानित भी किया गया.

“हम पृथ्वी वासियों हेतु दाता ईश्वर ही होता है. बीते बीस वर्षों में जिस समर्पण के साथ महेश जी ने अपने जीवन के अमूल्य समय को वंचित नोएडा में विगत दो दशकों से लगातार सामाजिक कार्यों में लगी रही संस्था नोएडा लोक मंच ने अपने 21 वें स्थापना दिवस पर शहर के कई गणमान्य अतिथियों को आमंत्रित किया था.


जिनमेपदम् विभूषण बिरजू महाराज, डा योगेन्द्र नारायण, प्रभात कुमार , नॉएडा अथोरिटी के सी ई ओ अमितमोहन प्रसाद, पूर्व मंत्री मदन चौहान आदि, महिला पहलवान बबिता नागर प्रमुख रहे विशिष्ठ अतिथि के तौर पर एस आई एस के चेयरमैन व राज्य सभा सांसद आर के सिन्हा ने अपनी बात रखते हुए संस्था को शुभकामनाएं दी तथा कहा कि सेवा से बड़ा कोई धर्म नही होता.


पदम् विभूषण से सम्मानित बिरजू महाराज ने नोएडा लोक मंच के साथ जुड़कर नृत्य प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की भी इच्छा व्यक्त की. इस अवसर पर नॉएडा लोक मंच के आर एन श्रीवास्तव, पूर्व कान्ग्रेस प्रत्याशी वी एस चौहान समाज सेवी राजन श्रीवास्तव, ज्योति सक्सेना , पूर्व कांग्रेस नगर अध्यक्ष कृपाराम शर्मा , टी एन गोविल, आनंद चौहान , नेफोवा के अध्यक्ष अन्नू खान, एनसी आर खबर से आशु भटनागर समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे . कार्यक्रम का संचालन सत्या मेडिकल सेंटर के डा नरेंद्र गुप्ता ने किया.