न्यूयॉर्क : न्यू जर्सी जा रहे एक विमान में सोती हुई किशोरी को गलत ढंग से छूने के आरोप में 28 वर्षीय भारतीय डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया है. ‘वाशिंगटन पोस्ट’ के अनुसार यह घटना 23 जुलाई की है. लड़की विमान में अकेले सफर कर रही थी और घटना के समय सो रही थी.
आरोपी की पहचान विजय कुमार कृष्णप्पा के रूप में हुई है. वह लड़की के बगल में बैठा था. उसने लड़की को छुआ तो लड़की उसका हाथ हटा कर फिर सो गई. बाद में जब सो कर उठी थी तो इस व्यक्ति का हाथ इसके शरीर पर आपत्तिजनक स्थिति में रख रखा था. इसके बाद लड़की ने शिकायत की.
लड़की ने घटना के बारे में विमान के चालक दल के लोगों को बताया और अपनी सीट बदलने के लिए कहा. नेवार्क स्थित संघीय अदालत में घटना के एक दिन बाद कृष्णप्पा पर आरोप लगाए गए. आरोपी को मुचलके पर जमानत दे दी गई और इलेक्ट्रानिक निगरानी के तहत कर दिया गया. उसे यह भी आदेश दिया गया है कि मामला लंबित रहने तक वह नाबालिग लोगों के साथ संपर्क नहीं रखेगा.