लखनऊ: चंडीगढ़ में लड़की का पीछा करने वाले मंत्रीपुत्र की गिरफ्तारी भी नहीं हुई थी कि अब एक और बीजेपी नेता का पुत्र पुलिस के हत्थे चढ़ा है. इस नेता पुत्र पर आरोप है कि उसने 50 लोगों की मौजूदगी में 17 साल की एक लड़की का पीछा करने के बाद उसकी हत्या कर दी. मृतक की बहन ने इस बारे में रिपोर्ट लिखाई थी. घटना पूर्वी उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के एक गांव की है. आरोपियों में गांव के मुखिया और भाजपा नेता कृपाशंकर तिवारी का 22 साल के बेटा प्रिंस तिवारी भी शामिल है. प्रिंस ने 12वीं में ही पढ़ाई छोड़ दी थी और वह आवारागर्दी में ही व्यस्त रहता है. पुलिस ने प्रिंस और उसके दोस्त राजू यादव को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.
इस नेता पुत्र के खिलाफ 50 लोगों की मौजूदगी के बावजूद एक्शन नहीं लिया जा रहा था. हारकर परिवार ने सख्त कार्रवाई किए जाने तक शव का अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया. हारकर 17 साल की पीड़ित रागिनी दूबे की हत्या के मामले में पुलिस को गिरफ्तारी करनी पड़ी. परिवार का दावा है कि पिछले छह महीने से भी ज्यादा समय से आरोपी लड़की का पीछा और छेड़छाड़ कर रहे थे. लेकिन एक्शन नहीं होता था.
रागिनी मंगलवार सुबह साइकिल से स्कूल जा रही थी. तभी दो मोटरसाइकिल पर सवार चारों लड़के पीछा करने लगे. उन चारों ने लड़की को पकड़कर पहले नीचे गिराया, फिर चाकू से गला काटकर भाग गए. लड़की को तुरंत करीबी हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. जिस समय हत्या हुई तब रागिनी की छोटी बहन भी उसके साथ थी.
पुलिस का कहना है कि मुखिया के बेटे प्रिंस तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य तीन आरोपी फिलहाल फरार हैं. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी विजय पाल सिंह ने कहा, “लड़की का गला किसी धारदार हथियार से काटा गया है. मामले में जल्द ही सभी गिरफ्तारी की जाएगी.” लड़की की मां ने बताया, “हमारे घर के बाहर एक हैंडपंप लगा है. वो चारों अक्सर वहां बैठे रहते थे और मेरी बेटी पर भद्दी टिप्पणियां करते थे.”